Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घरों पर ही मनायें मोहर्रम,जुलूस व ताजिया न निकालें

घरों पर ही मनायें मोहर्रम,जुलूस व ताजिया न निकालें

हाथरस। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी ने सभी मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते मोहर्रम पर इस बार जुलूस या ताजिया की कोई भी अनुमति नहीं होगी और सभी लोग महामारी व लॉकडाउन के चलते अपने घरों में ही मोहर्रम का त्यौहार मनाएं।
मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी ने सभी मुस्लिम भाइयों से दरखास्त की है कि महामारी के चलते मोहर्रम का जुलूस 20 अगस्त को जुलूस व ताजियां न निकाले जाएं और सभी लोग अपने अपने घरों में ही मोहर्रम का त्यौहार मनाए। गृह विभाग से निर्देशों में कहा गया है कि सार्वजनिक रूप से ताजिया व अलम स्थापित नहीं किए जाएंगे। ताजिया व अलम की स्थापना घरों में करने पर कोई पाबंदी नहीं होगी।