Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ दर्दनाक हादसा, दो की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ दर्दनाक हादसा, दो की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

आसाम से दिल्ली मजदूर लेकर जा रही थी मिनी बस, घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
फिरोजाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। आसाम से दिल्ली मजदूरों को लेकर जा रही एक मिनी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में चालक और एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसा थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा-लखनऊ वे पर बुधवार तड़के करीब 3 बजे हुआ। आसाम से एक मजदूरों की भरी मिनी बस दिल्ली जा रही थी। चालक को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा होते ही बस में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची थाना नसीरपुर पुलिस व यूपीडा के कर्मचारियों ने मिनी बस में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला। हादसे में चालक मोहम्मद रियाज पुत्र मकबूल निवासी कुंजवरना थाना सिरपेथी भागलपुर बिहार और एक अज्ञात महिला मजदूर की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। वहीं कुछ घायलों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया है। सभी घायल मजदूर एक ही गांव के हैं।
हादसे में यह हुए घायल
हादसे में नुशरल पत्नी मुईनुद्दीन, जैद सेख, शेरा इस्लाम पुत्र नूर इस्लाम, शुक्रअली पुत्र नूर आलम, रूपसीना पत्नी नूर आब्दीन, सोहा अलीम पत्नी रोजे खा, गुलेजा खान पत्नी अख्तर खान, अकीनूर महोम्मद, शुकुर अली पुत्र महोम्मद जमाल, सैफुल पुत्र अब्दुल, ओसामा पुत्र सैफुल, इंजमाम हक पुत्र अब्दुल, सायमा खातून पत्नी इस्लाम, महोम्मद प्यारे पुत्र महोम्मद इस्लाम, साजिश पुत्र इस्लाम, जीशान पुत्र इस्लाम, शाकिब पुत्र इस्लाम, शाहा आलाम पुत्र शाकिब समस्त निवासी गण जोरदंगा तहसील मंकचर जिला डुबरी आसाम घायल हुए हैं। वही 12 घायलो को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है।