चन्दौली| शहाबगंज थाना क्षेत्र में 20 अप्रैल को क्षेत्र के कुशडेहरा मौजे में अमाव गांव निवासी कुश चौहान 30 वर्ष का शव मिलने से हड़कंप मच गया था।उस दौरान मृतक के पिता ने किसी अज्ञात के द्वारा पुत्र की हत्या का आरोप लगाया था। जिस के संबंध में स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 34/21 धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।उसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया था, जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक व धरातलीय साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही थी,जिस क्रम में अवधेश चौहान व वासुदेव चौहान निवासीगण अमांव के खिलाफ हत्या करने के संबंध में पुष्ट साक्ष्य के आधार पर बड़ौरा चौराहे के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अभियुक्तों से अलग-अलग पूछताछ की तो पता चला कि इस वर्ष ग्राम पंचायत चुनाव में अभियुक्त अवधेश उर्फ टीटी चौहान की पत्नी संगीता प्रत्याशी थी और मृतक कुश चौहान भी दारु शराब पीने खाने के चक्कर में साथ में उनका चुनाव प्रचार करता था किंतु कुश चौहान को जब दारु शराब नहीं मिला तो वह वोटरों को भड़काने लगा, इसी बात को लेकर अभियुक्तगणों ने योजना बनाई कि इसको रास्ते से हटा दिया जाए नहीं तो ग्राम प्रधानी के चुनाव में निश्चित ही हार हो जाएगी। 19 अप्रैल की रात जब कुश चौहान अवधेश के घर आया तब मृतक कुश चौहान को पिलाने खिलाने के नाम पर अभियुक्त गण अवधेश चौहान व वासुदेव चौहान मोटरसाइकिल पर बैठाकर गांव में स्थित कुशडेहरा सिवान के चकरोड पर ले गये पीने खाने लगे और योजनाबद्ध तरीके से दोनों ने चकरोड पर पटक कर उसके गले पर लाठी से दबाकर उसकी हत्या कर दी और लाठी को वही चकरोड़ के किनारे खेत में फेंक दिए। पुलिस घटना का पर्दाफाश करते हुए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर रही है।गिरफ्तारी एवं बरामदगी टीम में थाना प्रभारी मनोज कुमार, उप निरीक्षक आनंद कुमार प्रजापति, कांस्टेबल विजय बहादुर, कांस्टेबल शशिकांत सरोज तथा कांस्टेबल जंग बहादुर यादव शामिल रहे।