Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  जागेंद्र स्वरूप अवस्थी को विजयी बनाने का लिया संकल्प

 जागेंद्र स्वरूप अवस्थी को विजयी बनाने का लिया संकल्प

कानपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में पूर्व नगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू के नेतृत्व में कानपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद में जागेंद्र स्वरूप अवस्थी को समर्थन देकर विजयी बनाने का संकल्प लिया। शैलेन्द्र यादव मिंटू ने बताया की जागेंद्र स्वरूप अवस्थी हर वक़्त अधिवक्ता हितों के लिए समर्पित रहते है ऐसे युवा अधिवक्ता को सभी वर्गो को समर्थन देकर विजयी बनाना होगा। प्रमुख रूप से प्रतीक बाजपेई, नितिन मिश्रा, सुधांशु मिश्रा, विराट कुलश्रेष्ठ, हरपीत तलूजा, हिमाशू मिश्रा, पियूष तिवारी आदि सैकड़ो अधिवक्ता साथी मौजूद रहें।