क्षेत्र में ढलने वाली हर एक शाम अपराध की कहानी लिखती है,कौन सा गांव चोरी की घटना का या बदमाशों के हमले का शिकार होगा पता नहीं..?
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| जनपद के कोतवाली ऊंचाहार के क्षेत्र में जिस तरह से आए दिन चोरी डकैती जानलेवा हमलों का सिलसिला लगातार जारी है उससे यह ज्ञात होता है कि आगामी विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने शेष हैं।इस बार कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार में खोजनपुर ग्रामसभा के प्रधानपति एवं उनके साथियों पर देर शाम बदमाशों ने किया जानलेवा हमला।हमलावरों द्वारा ऐसा संगीन जुर्म जिसमें घायल हुए प्रधान पति और उसके भाई को गंभीर चोटें आई हैं एवं थोड़ी देर बाद ही उन्हें हमलावरों ने मोखरा गांव निवासी सचिन पांडेय पर हमला किया जिससे वह खून से लथपथ हुए और सिर पर गहरे घाव लिए हुए कोतवाली पहुंचे ।बतातें चलें कि अभी हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित महिला प्रधान रांची गुप्ता जिन्होंने भारी मतों से विजई होकर एक रिकॉर्ड कायम किया था| जिसका श्रेय उनके पति सुधीर गुप्ता और उनके भाइयों को जाता है। अब इस जानलेवा हमले को चुनावी रंजिश कहें या कुछ और ठीक तरीके से नहीं कहा जा सकता।फिलहाल प्रधान पति सुधीर गुप्ता (महेशगंज मजरे खोजनपुर) के भाई ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ कोतवाली में नामजद तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है ।जिसमें खोजनपुर प्रधान पति सुधीर गुप्ता को घर जाते समय आईटीआई कॉलेज के पास बीच रास्ते में रोक कर जानलेवा हमला किया गया ।वही बदमाशों द्वारा लगभग 8:15 बजे प्रधान पति के छोटे भाई नितीश गुप्ता को सवैया तिराहा के पास बहुचर्चित बटी रेस्टोरेंट के पास हमला किया गया जिसमें नीतीश गुप्ता को भी गंभीर चोटे आई है।वहीं दूसरी तरफ बदमाशों ने बटी रेस्टोरेंट के पास ही एक अन्य घटना को भी अंजाम दिया जिसमें दबंग बदमाशों ने लोहे की रॉड और सरिया से मोखरा गांव निवासी सचिन पांडेय के सिर पर जमकर वार किया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं और हमलावरों द्वारा सचिन पांडे की मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
पीड़ित सचिन पांडेय और खो जनपुर प्रधानपति सुधीर गुप्ता के द्वारा कोतवाली में हमलावरों गोलू सिंह निवासी खोजनपुर,नया पुरवा मजरेबहेरवा गांव के आदर्श वर्मा उर्फ सूर्या,शानू सिंह निवासी एनटीपीसी कॉलोनी,संदीप सरोज महेशगंज मजरे खोजनपुर के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है लेकिन पीड़ित सचिन पांडेय को अभी तक एफ.आई.आर. की कॉपी नहीं मिल सकी है।ऊंचाहार सीएचसी में पीड़ित की हुए मेडिकल जांच की रिपोर्ट भी पीड़ित को नहीं दी गई और ना ही उस रिपोर्ट की फोटो खींचने को मिली है।
उपरोक्त मामले में पुलिस ने नामजद तहरीर के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस द्वारा बताया गया है कि अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।