Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्कूटी सवार यूवती का लूटेरो ने छीना फोन, पुलिस की मुस्तैदी पर उठे सवाल

स्कूटी सवार यूवती का लूटेरो ने छीना फोन, पुलिस की मुस्तैदी पर उठे सवाल

कानपुर| शहर की हाईटेक पुलिस की पोल खोलते लुटेरे डीसीपी आफिस के सामने चुनौती दे गये। शुक्लागंज निवासी दिव्याशी अपने प्राईवेट जॉब करती है।और वही कर्रही से अपने घर शुक्लागंज अपने भाई के साथ स्कूटी पर जा रही थी।तभीे युवती के बगल से तेज रफ्तार बाईक सवार मोबाईल ले उडे।सबसे बडी बात ये रही की ये घटना कानपुर के डीसीपी साउथ रवीना त्यागी के कार्यलय के सामने हुई।फिलहाल हर बार की तरह पुलिस ने अप्लीकेशन ले ली है। और हर बार की तरह एक ही जवाब की तहरीर के आधार पर उचित कार्यवाही की जायेगी