Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसपी ने किया परेड की सलामी का निरीक्षण

एसपी ने किया परेड की सलामी का निरीक्षण

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कमलेश दीक्षित द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई, तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में पुलिस फ़ोर्स को शस्त्र अभ्यास/ड्रिल व दंगा नियंत्रण उपकरणों की प्रैक्टिस कराई गई। एम0टी0 शाखा व यूपी-112 की दो पहिया व चार पहिया पीआरवी गाड़ियों का निरीक्षण कर गाड़ियों का रख-रखाव देखा गया। वाहनों में मौजूद सुरक्षा के उपकरण (बॉडी प्रोटेक्टर/हेल्मेट/डंडा/कंसिलमेंट आदि) को चेक किया गया व रजिस्टर को चेक किया गया। पीआरवी पुलिस कर्मियों को घटनास्थल को सुरक्षित करने सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। क्वार्टर गार्ड पर सलामी लेकर स्टोर, मंदिर परिसर, पुलिस लाइन आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए। भोजनालय का निरीक्षण किया गया साथ ही भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ एसपी हमीरपुर व अन्य संबंधित पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।