हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कमलेश दीक्षित द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई, तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में पुलिस फ़ोर्स को शस्त्र अभ्यास/ड्रिल व दंगा नियंत्रण उपकरणों की प्रैक्टिस कराई गई। एम0टी0 शाखा व यूपी-112 की दो पहिया व चार पहिया पीआरवी गाड़ियों का निरीक्षण कर गाड़ियों का रख-रखाव देखा गया। वाहनों में मौजूद सुरक्षा के उपकरण (बॉडी प्रोटेक्टर/हेल्मेट/डंडा/कंसिलमेंट आदि) को चेक किया गया व रजिस्टर को चेक किया गया। पीआरवी पुलिस कर्मियों को घटनास्थल को सुरक्षित करने सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। क्वार्टर गार्ड पर सलामी लेकर स्टोर, मंदिर परिसर, पुलिस लाइन आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए। भोजनालय का निरीक्षण किया गया साथ ही भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ एसपी हमीरपुर व अन्य संबंधित पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।