Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पीकू वार्ड तैयार

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पीकू वार्ड तैयार

मौदहा, हमीरपुर। कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर में बच्चों को होने वाले संक्रमण की सम्भावना को देखते हुए कस्बे की सरकारी अस्पताल में बने पीकू वार्ड में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और उसी सिलसिले में आज सीएसची अधीक्षक डा.अनिल सचान और डब्ल्यू. एच.ओ.की टीम के एस.एम.ओ. ने अस्पताल के स्टाफ के साथ निरीक्षण किया। देश में फैली कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए और सम्भावित तीसरी लहर में बच्चों को होने वाले संक्रमण से बचाने के लिए और उनके इलाज के लिए कस्बे की सीएसची को एल.वन अस्पताल की श्रेणी में लाकर उसमें पीकू वार्ड का निर्माण बनाया गया है।जिसकी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।और उसका शुक्रवार को निरीक्षण किया गया।जिसमें सीएसची मौदहा के अधीक्षक डा.अनिल सचान और स्टाफ के साथ डब्ल्यू. एस.ओ.की टीम के एस.एम.ओ.ने सरकारी अस्पताल में बने पीकू वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएसची अधीक्षक डा.अनिल कुमार सचान ने बताया कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए सम्भावना जताई जा रही है कि इसमेँ बच्चे अधिक संक्रमित हो सकते हैं।जिसके चलते अस्पताल में एल.वन फैसिलिटी उपलब्ध कराने के साथ ही पीकू वार्ड बनाया गया है जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं पाईप लाईन में कुछ काम शेष है तो उसे भी जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा और किचेन का काम अधूरा रह गया है तो उसे भी शीध्र पूरा कराया जा रहा है।