रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत बस अड्डा /सार्वजनिक स्थानों/ प्रमुख चौराहों/ कस्बों/ रेस्टोरेंट/ मॉल/ शोरुम/ प्रमुख बाजारों/ मन्दिर/ शिवालयों आदि के आस-पास गश्त करते हुए चेकिंग की गई।इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव,कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं/ बालिकाओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध में भी वार्ता की गयी एवं कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने/मास्क लगाने हेतु हिदायत दी गयी।बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर भी प्रदान किये गये।बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नंबर रायबरेली की महिला शिकायत प्रकोष्ठ के सीयूजी नंबर-7839862142 हेल्पलाइन,(वूमेन पावर लाइन 1090), महिला हेल्पलाइन 181, एंबुलेंस सेवा,108 स्वास्थ्य सेवा 102, ऑनलाइन साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन 155260, आदि नंबरों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान अनावश्यक रूप से घूम रहे युवकों से शपथ पत्र भरवा कर उन्हें उनके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया ग