Wednesday, May 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला सहकारी बैंक के योग्य कर्मचारी अभिषेक सिंह को मिली पदोन्नति

जिला सहकारी बैंक के योग्य कर्मचारी अभिषेक सिंह को मिली पदोन्नति

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| देश में सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंकों को माना गया है जिसमें कर्मचारियों को उनके योग्यता और अनुभव को देखते हुए समय-समय पर उनके पद में बढ़ोत्तरी होती रहती है। 27/8/2021 को जिला सहकारी बैंक के आदेश पत्र में सचिव उ.प्र. सहकारी संस्थागत सेवा मंडल लखनऊ के कार्यालय पत्रांक 646/म./पदो./2021 दिनांक 26/08/2021 द्वारा वर्ग-3 से वर्ग-2 में पदोन्नति की पात्रता निर्धारित होने के फलस्वरूप अभिषेक सिंह वर्ग-3 की वर्ग-2 के वेतनमान 17670-1500-32670-1650-49170 में पदोन्नति करते हुए उन्हें शाखा ऊंचाहार में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात किया गया है।अभिषेक सिंह की पदोन्नति दी गई योगदान तिथि से ही प्रभावी होगी|अभिषेक सिंह को जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की ऊंचाहार शाखा में शाखा प्रबंधक के रूप में प्रमोशन होने पर उनके मित्रों और वरिष्ठ साथियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई भी दी है।