Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मामूली विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर किया मरणासन्न

मामूली विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर किया मरणासन्न

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बच्चों के आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में लाठी-डंडों से पीटकर एक युवक को मरणासन्न कर दिया गया है।उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया है ।
मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव मतरौली का है ।ग्राम पंचायत के मजरे गांव पूरे पासिन में बच्चों के बीच हुए आपसी विवाद में बड़े कूद गए और दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई।दोनों पक्षों में जमकर लाठियां बरसाईं गई।जिसमें बृजेश कुमार नामक एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं।मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल बृजेश को लेकर सीएचसी आई है।जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.एम.के.शर्मा ने बताया कि घायल की स्थिति बहुत नाजुक है।कोतवाल विनोद कुमार सिंह का कहना है कि अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है| तहरीर मिलते ही सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।