Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऑनलाईन समय सारणी निर्धारित

छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऑनलाईन समय सारणी निर्धारित

कानपुर देहात। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डा0 प्रियंका अवस्थी ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आनलाइन समय सारणी निम्नानुसार निर्धारित की गयी है। प्री-मैट्रिक 1-10 तक के छात्र दिनांक 15 नवम्बर 2021 तक छात्रवृत्ति आनलाइन आवेदन कर सकते है तथा इसके वैरीफिकेशन तिथि 15 दिसम्बर 2021 है। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक 11-12 और अन्य कोर्स हेतु छात्र दिनांक 30 नवम्बर 2021 अंतिम तिथि है, वैरीफिकेशन 15 दिसम्बर 2021 है, इसी प्रकार मेरिट कम मीन्स हेतु छात्र दिनांक 30 नवम्बर 2021 तक तथा वैरीफिकेशन 15 दिसम्बर 2021 है।
उन्होंने बताया कि मुस्लिम, सिख इसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन जिनके अभिभावक की वार्षिक आय प्री- मैट्रिक 1.00 लाख, पोस्ट मैट्रिक में 2.00 लाख एवं मेरिट कम मीन्स 2.50 लाख से अधिक न हो एवं आय प्रमाण पत्र तहसील द्वारा निर्गत किया गया हो एवं पिछली कक्षा में उत्तीर्ण छात्र के अंक 50 प्रतिशत से अधिक हो के द्वारा भारत सरकार की वेबसाइट www.scholarships.gov.in में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध साफ्टवेयर में दी गयी व्यवस्था के तहत निर्धारित समयावादि में जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं के प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। इस सम्बन्ध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद में संचालित समस्त राज्यकीय, अनुदानित, मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यगण से अपील की है कि वह अपने संस्थान में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को उपरोक्त समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करे।