Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » कृषि व सरकारी योजना » प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना मत्स्य पालन के क्षेत्र में सतत विकास योजना

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना मत्स्य पालन के क्षेत्र में सतत विकास योजना

कानपुर नगर। एन0के0 अग्रवाल, सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया है कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में थ्री-व्हीलर विद आइस बाक्स की पॉच (रावल मत्स्य विपणन यूनिट) चयनित लाभार्थियों को योजना लागत रुपये तीन लाख प्रति यूनिट की दर से रावल मत्स्य विपणन यूनिट की स्थापना जिस पर रुपये 06 लाख शासकीय अनुदान दिया गया। चयनित लाभार्थियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर सरकार की इस कल्याणकारी योजना से प्रति लाभार्थी को कम से कम रुपये तीस हजार प्रति माह की आय से उनके परिवार का आर्थिक, सामाजिक उन्नयन हो रहा है। उन्होंने बताया है कि अधिक से अधिक मत्स्य पालक इस योजना का लाभ प्राप्त करे।
उन्होंने बताया है कि वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में नीली क्रान्ति योजना में निजी भूमि मत्स्य पालन तालाब का निर्माण ग्राम कुलगांव, (सदर) पसेमा, (नरवल) गुगरा, (नरवल) जुगराजपुर, (सदर) कुऑखेडा, (घाटमपुर) वलहापाराकला, (बिल्लौह) सुजावलपुर में निजी भूमि में 3.50 हेक्टेयर निजी भूमि मत्स्य पालन तालाब निर्माण कराया गया जिस पर रुपये 9.016 लाख का शासकीय अनुदान दिया गया। उन्होंने बताया है कि वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में नीली क्रान्ति योजना के अन्तर्गत ग्राम समाज में तालाब पट्टे पर मनरेगा से सुधार कर निवेश किया गया, जिसमें ग्राम खोदन क्षेत्रफल-1.00 हेक्टेयर के तालाब में निवेश का कार्य पूर्ण कराया गया, जिस पर रुपये 90 हजार का शासकीय अनुदान दिया गया। उन्होंने बताया कि नीली क्रान्ति योजना में वर्ष 2019-20 के सापेक्ष निमार्ण वर्ष 2020-21 में 20 मछुआ आवास (सामान्य) एवं 06 मछुआ आवास (अनुसूचित जाति) के निर्माण पर रुपये 31.20 लाख का शासकीय अनुदान दिया गया।