Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » “वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ”

“वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ”

कानपुर नगर। चौधरी अरूण कुमार, उप कृषि निदेशक, कानपुर नगर ने बताया है कि कृषि मन्त्री, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में 02 सितम्बर, 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से 02 बजे तक “वैज्ञानिको की बात किसानों के साथ” वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के किसानों के साथ पराली प्रबन्धन, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेन्ट, रबी में दलहन तिलहन एवं सब्जी उत्पादन, पशुपाल, जैविक खेती, एफ0पी0ओ0, कृषि एवं अनुषांगी विभागों में देय सुविधाओं की जानकारी आदि सम्बन्धी विषयों पर विचार विर्मश एवं वार्ता की जायेगी। इस कार्यक्रम का जनपद के निम्न निर्धारित स्थानों पर लाइव स्ट्रीमिंग करायी जायेगी।
उन्होंने बताया है कि जनपदीय कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के कार्यालयों में, समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डार एवं कृषि रक्षा इकाई पर, समस्त निजी बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी विक्रय केन्द्रों पर, कृषि विज्ञान केन्द्र/कृषि ज्ञान केन्द्र पर, कृषि विश्वविद्यालय/महाविद्यालय, प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन केन्द्रों पर, एग्रीक्लीनिक/एग्रीबिजनेस सेन्टर पर, राजकीय कृषि प्रक्षेत्रों पर, प्राविधिक सहायक (ग्रुप-सी)/बी०टी०एम०/ए०टी०एम० द्वारा ग्रामों में स्मार्टफोन के माध्यम से, सहायक विकास अधिकारी (कृषि)/कृषि रक्षा द्वारा विकास खण्ड कार्यालयों में लाइव स्ट्रीमिंग करायी जायेगी। उन्होंने निर्देशित किया है कि जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी तथा समस्त सम्भागीय उप कृषि अधिकारी 02 सितम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किये जाने हेतु उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही इस कार्यक्रम के लाइव स्ट्रीमिंग जिन स्थानों में दिखाई जायेगी उसकी सूचना भी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये है।