मौदहा,हमीरपुर। मौदहा विकास खण्ड के गांव गुसियारी में लगातार पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों को इससे बहुत ही जल्द निजात दिलाने का काम किया जा रहा है। यहाँ के प्रधान असरार खान ने बताया है कि उनका गांव पेयजल के भीषण संकट के लिए जाना जाता रहा है। हलांकि समय समय पर यहाँ के लोगों को पेयजल मुहैया कराने के लिए तमाम योजनाएं संचालित की गईं लेकिन इनके संतोषजनक परिणाम नहीं मिले हैं।अब यहाँ पर पुनः नई पेयजल योजना बनाई गई है जिसकी टंकी विगत वर्षों में बनकर तैयार है तथा ट्यूबवेल भी चालू हैं लेकिन बीते दिनों पंचायती चुनाव की आचार संहिता के कारण गांव के एक बड़े हिस्से में पाइपलाइन नहीं पड़ सकी थी।इस पाइपलाइन को तेजी से पूरा करके लोगों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चालू कर दिया गया है।उम्मीद है कि सितंबर महीने में लोगों की पेयजल मुहैया करा दिया जायेगा।