दो भागों में विभाजित हो जाएगा नगर,बाजारों के अंदर बढ़ेगा यातायात
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| नगर के रेलवे क्रासिंग पर दीवार उठाकर आवागमन बन्द करने के निर्णय के विरुद्ध स्थानीय व्यापारियों का आक्रोश सामने आया है।व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है ।ज्ञात हो कि रेलवे ने लखनऊ-प्रयागराज रेलमार्ग पर नगर की सीमा के अंदर स्थित रेलवे क्रासिंग को बन्द करने का निर्णय लिया है।इस रेलवे गेट पर ओवर ब्रिज बन जाने के बाद रेलवे अब इसे बन्द करने जा रही है।इस मामले में रेलवे के निर्णय के विरुद्ध नगर के व्यापारी आक्रोशित है । व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मौर्य के नेतृत्व में शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान में दिवस व्यापारियों ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है।व्यापारियों का कहना है कि रेलवे गेट स्थायी रूप से बन्द हो जाने के बाद ऊंचाहार नगर न सिर्फ दो भागो में विभाजित हो जाएगा अपितु नगर के लोगो के अलावा एनटीपीसी में आने जाने वाले वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।यही नहीं इस गेट के आसपास पोस्ट ऑफिस,कई स्कूल,बैंक आदि स्थित है। रेलवे गेट बंद हो जाने के बाद ओवर ब्रिज से आवागमन की दशा में दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाएगी।जिससे जनहानि भी होगी।व्यापारी नेताओ का यह भी तर्क है कि ऊंचाहार में सैकड़ों की संख्या में तांगा, रिक्शा आदि चलते है,इससे हजारों परिवारों की जीविका चलती है।रेलवे गेट बन्द होने से इनकी जीविका प्रभावित होगी।साथ ही ओवर ब्रिज पर अभी केवल वही वाहन जाते है जिन्हे लखनऊ या सीधा प्रयागराज जाना होता है।गेट बन्द होने के बाद ओवर ब्रिज पर वाहनों के साथ-साथ,साइकिल, रिक्शा,पैदल आदि की भीड़ बढ़ जाएगी,जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होंगी और जानमाल का भारी नुकसान होगा।व्यापारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस बारे में रेलवे विभाग के अधिकारियों से वार्ता करके जनहित में रेलवे गेट न बंद करने की मांग की जाए ।
बताते चलें कि लखनऊ प्रयागराज का राज अभी ठीक तरह से सुगम भी नहीं हुआ है केवल रायबरेली से लखनऊ तक का ही मार्ग फोर लाइन है और रायबरेली से प्रयागराज का मार्ग केवल सिंगल लेन पर जिस पर आए दिन छोटे बड़े हादसे भी होते रहते हैं जिससे कभी-कभी ऐसे मौके भी आ जाते हैं कि जब राजमार्ग को बंद करके जाम को खुलवाने के लिए प्रशासन को वाहनों को मोड़ने के लिए गांव की गलियों का सहारा लेना पड़ता है गौरतलब यह है कि इस रेलवे गेट के बंद हो जाने से क्षेत्र की बाजारों में वाहनों का आवागमन अधिक हो जाएगा और इन संकरे रास्तों पर दुर्घटना की संभावना बढ़ जाएगी।इस मौके पर ज्ञापन सौंपने के लिए प्रमुख रूप से शिव कुमार गुप्ता,एजाज अहमद,राजू सोनी,विंदेश्वरी और राजकुमार विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में व्यापारी न नगर वासी मौजूद थे ।