रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| रोहनियां सीएचसी के समानांतर झोलाछाप ने दुकान खोलकर सरकारी चिकित्सा व्यवस्था को चुनौती दे रखी है । खुलेआम मरीजों को भर्ती करके इलाज किया जा रहा है।यही नहीं सीएचसी तक में मरीजों को जाने से रोका जाता है किन्तु जिम्मेदार कार्रवाई नहीं कर रहे है । क्षेत्र के रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर एक झोलाछाप सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारी पड़ रहा है।सीएचसी से ठीक पहले ऊंचाहार सलोन मार्ग पर हनुमान गंज पुल के पास एक झोलाछाप खुलेआम मरीजों को भर्ती करके इलाज कर रहा है।इसका दबदबा इस कदर है कि मरीजों को सीएचसी तक नहीं जाने दिया जाता है।रोज करीब डेढ़ सौ से अधिक मरीजों का इलाज इसी अस्पताल में होता है जबकि सीएचसी में ओपीडी की संख्या एक दर्जन भी नहीं पहुंच पाती है।सारी गाइडलाइन को दरकिनार करके यहां पर मरीजों को भर्ती करके उनका आपरेशन तक झोलाछाप करता है। करीब एक साल पहले इसी झोलाछाप के इलाज से एक मरीज की मौत भी हो गई थी।उसके बाद जमकर हंगामा भी हुआ किन्तु सरकारी स्वास्थ विभाग की मिलीभगत से यह झोलाछाप बच गया।झोलाछाप की इस दुकान में हमेशा दर्जनों मरीज भरे रहते है। लगातार मरीज भर्ती करके इलाज भी किया जाता है।यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि झोलाछाप के विरुद्ध जब भी कभी अभियान चलता है तो इसके यहां कोई देखने तक नहीं जाता है।जबकि बकायदा सड़क के किनारे बोर्ड लगाकर इसकी दुकान चल रही है।बताते है कि इस चिकित्सक ने जो डिग्री बोर्ड पर लिख रखी है वह फर्जी है।इस मामले में पूर्व में भी कई लोगों ने शिकायत की है।किन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।लालगंज में हाल ही में एक झोलाछाप के विरुद्ध जिलाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है उसके बाद इस झोलाछाप के विरुद्ध शिकायतें उच्च स्तर पर स्थानीय लोगों ने की है।किन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।इस बारे में रोहनिया सीएचसी के अधीक्षक डॉ.राजेश गौतम ने बताया कि झोलाछाप के बारे में जानकारी हुई है।इसमें उच्चाधिकारियों से वार्ता करके प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।