कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के आदेशानुसार जनपद में डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के लिये माह जून के प्रारंभ से ही विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उपरोक्त के क्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ मारुति दीक्षित ने बताया कि अब तक 78 संवेदनशील एवं जल भराव वाले ग्रामों में सोर्स रिडक्शन, छिड़काव एवं जन जागरूकता का कार्य किया जा चुका है। इन प्रयासों से वेक्टर जनित रोगों के प्रसार को कम किया जाता है। वर्षाकाल में वेक्टर जनित रोगों के प्रसार की संभावना को देखते हुए जन जागरूकता, छिड़काव एवं सोर्स रिडक्शन की गतिविधियां आगामी माह में भी निरंतरता से जारी रखी जायेगी। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग व पंचायती राज विभाग द्वारा समेकित रूप से प्रयास किये जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग के पास उपरोक्त कार्यों के निरीक्षण के लिये दो मलेरिया निरीक्षक मौजूद है तथा निरोधात्मक कार्यवाही के लिये 150 लीटर टेमीफास, 500 लीटर मैलाथियान, 300 बैग डी0डी0टी0 उपलब्ध है। उन्होंने जन मानस से अपील की है कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिये पूरी बांह के कपडे पहने तथा मच्छरदानी लगा कर सोयें। घर के आस-पास जल भराव न होने दें तथा कूलरों, टंकियों का पानी नियमित रूप से बदलते रहें। फ्रिज के पीछे की प्लेट साप्ताहिक रूप से खाली करें तथा घरों की छत पर तथा आसपास टूटे फूटे बर्तन, मटके, टायर आदि न इकठ्ठा होने दें। जहां जल भराव हटाना संभव न हो, वहां जला हुआ मोबिल आयल तथा मिट्टी का तेल डाल दें।