Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बुखार से बच्चों की मौत पर गरमाई सियासत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम पर साधा निशाना

बुखार से बच्चों की मौत पर गरमाई सियासत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने मेडिकल कॉलेज पहुंच डेंगू वायरल से ग्रसित मरीजों का जाना हाल, किया रक्तदान
फिरोजाबाद। मंगलवार को उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व मे कांग्रेस की छह सदस्यीय टीममेडिकल कॉलेज पहुंच डेंगू वायरल से ग्रसित मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वहीं बच्चों की खून व प्लेट की कमी होने पर प्रदेशाध्यक्ष द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही उन्होंने जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी व महानगर अध्यक्ष साजिद बेग से रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान करने की बात कही।जनपद में इस समय डेंगू वायरल से हर कोई परेशान है। गली मौहल्लों के चिकित्सकों से लेकर अस्पताल तक हाउसफुल चल रहे है। मरीजों के बढ़ते दबाव से चिकित्सक भी परेशान है। डेंगू वायरल से हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मौत के बढ़ते आंकड़े को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद चितिंत नजर आएं। उन्होंने सोमवार को सुहाग नगरी में पहुंच मेडिकल कॉलेज का दौराकर स्वास्थ्य सेवाओ की हकीकत जानी। साथ ही मरीजों के अलावा उनके परिजनों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने सुदामा नगर पहुंच मृतक के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री के आने के बाद जनपद में विपक्ष की राजनीति तेज होती देखी जा रही है। मंगलवार को उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष अजय सिंह लल्लू ने मेडिकल कॉलेज पहुंच डेंगू वायरल से ग्रसित मरीजों से मिले। प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू ने मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक में रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि इस समय हर मरीज को ब्लड की आवश्यकता है। ऐसी स्थिति में रक्तदान करना बहुत जरूरी है। रक्तदान करके दूसरे की जान को बचाया जा सकता है। प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुये अजय कुमार लल्लू ने कहा कि संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दावा कर रहे थे कि संक्रमण समाप्त हो गया है। लेकिन यहां के मरीजों से बातचीत करने के बाद यहां के लोगों ने बताया कि कई सारे बच्चे है, जिसके झटके की बीमारी भी आ रही है। कई बच्चों को डेंगू है। पर्याप्त मात्रा में अन्य संक्रमण बीमारी से पीड़ित भी है। जिसका चिकित्सक अभी तक पता नहीं लगा सके है। वहीं कासगंज, एटा एवं मथुरा में भी अब तक नौ लोगों से अधिक के मरने की सूचना है। वहीं फिरोजाबाद में 250 से अधिक लोग एडमिट है और अन्य मरीज लाइन में है। 50 से अधिक लोगों के मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभी चुनाव प्रचार एवं राष्ट्रपति को लेकर घूमने में व्यस्त है। वो यहां जो बच्चे रोज काल के गाल में समा रहे है। उनके इंतजाम, इलाज एवं उनकी व्यवस्था का मुख्यमंत्री एवं महकमें के पास समय नहीं है। उन्होंने मांग करते हुये कहा कि जो बच्चे आज काल के गाल में समा गये है। और महामारी के शिकार हुये है सरकार उनके परिजनों को दस-दस लाख रूपये सहायता अनुदान प्रदान करे। जो बीमार है सरकार उनके इलाज की अच्छी व्यवस्था करें। इस दौरान विधायक सोहित अख्तर अंसारी, पूर्व सांसद राकेश सचान, पूर्व नेता कांग्रेस विधानमंडल दल प्रदीप माथुर, महिला कांग्र्रेस अध्यक्ष बुंदेलखंड करिश्मा ठाकुर, उ.प्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव, जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी, महानगर अध्यक्ष साजिद वेग, प्रकाशनिधि गर्ग, सौरभ पोरवाल, नुरूल हुदा लाला राईन गांधी, चांद कुरैशी, हरीशंकर तिवारी, सुबूर अली, वकार खालिक, इमरान अंसारी, गुलाम जिलानी, शैलेंद्र शर्मा, मनोज भटेले, मनीष पचौरी, कमलेश जैन, आशी तिवारी के अलावा अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।