चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, संपूर्ण माल की कीमत करीब 40 लाख रूपये
फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा जहरखुरानी कर लूटे गये ट्रक को संपूर्ण माल सहित बरामद किया गया। ट्रक को लूटने वाले व माल को ठिकाने लगाने में सहयोग करने वाले चार अभियुक्तों को दो पिकअप गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण माल की कीमत करीब 40 लाख रूपये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि 30 अगस्त को वादी विशू सिंह शेखावत द्वारा सूचना दी गयी कि बालाजी गुड्स कैरियर ट्रांसपोर्ट की गाड़ी में फर्नीचर का माल लादकर ड्राइवर धर्मवीर चला था। जिसके द्वारा सूचना दी गयी कि उसे कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर कुछ लोग कंटेनर लूट ले गये है। सूचना पर कंटेनर मे लगे जीपीआरएस को चौक किया तो उसकी अन्तिम लोकेशन रैपुरा रोड थाना रामगढ क्षेत्र की आयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रक की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लूटे गये ट्रक की खोजबीन शुरू की तो देखा कि एक ट्रक अजय-विजय फैक्ट्री रैपुरा रोड पर एकान्त मे खड़ा है। जिसमे से कुछ लोग सामान उतारकर वही खड़ी दो पिकअप लोडर गाड़ियो में लाद रहे है। जिन्हे देखकर वादी मुकदमा द्वारा बताया गया कि यही मेरा ट्रक है। जिसे मंगलवार को ड्राइवर धर्मवीर से लूटा गया है और पुलिस टीमों द्वारा दबिश देकर वहां मौजूद चार लोगों को पकड़ कर लूटा गया ट्रक व मैक्स पिकअप को सम्पूर्ण माल सहित बरामद कर लिया। जिन्हे थाना पर लाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तो से की गई पूछताछ से ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक को पकड़े गये अभियुक्त समीर अन्सारी का भाई मुशीर अंसारी अपने दो अन्य साथियो के साथ लूटकर लाया है। जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना मे अन्य शामिल अभियुक्त पर भी कार्यवाही की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों में रहीश खां पुत्र शाकिर हुसैन निवासी 60 फुटा रोड गली नं. एक नगला बरी थाना रामगढ, समीर अन्सारी पुत्र शकील अंसारी निवासी मौहल्ला बगिया थाना दक्षिण, मोहर सिंह पुत्र यादराम कश्यप निवासी गंगारिसोर्ट के पास सत्य नगर थाना उत्तर, नेम सिंह पुत्र लज्जाराम निवासी मो. कबीर नगर गली नं. चार थाना उत्तर शामिल है। गिरफ्तार करने में हरवेन्द्र मिश्रा थानाध्यक्ष थाना रामगढ़, उनि उमेश कुमार, उनि सचिन कुमार, का. नदीम, सन्तोष कुमार, लवजीत, अमित कुमार आदि शामिल रहे।