Wednesday, April 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जन्माष्टमी के दिन नशे में हुए विवाद के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य का हुआ अपहरण

जन्माष्टमी के दिन नशे में हुए विवाद के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य का हुआ अपहरण

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर बाजार स्थित अपनी चाय की दुकान पर बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्य को तीन बाइक सवार लोगों द्वारा मारपीट कर अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है,घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन फानन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।दरअसल गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सुखलाल जो कि बीडीसी सदस्य है।जो गुरूवार की देर शाम गांव स्थित बाजार में चाय की दुकान पर बैठा था।अचानक तीन बाइकों से आधा दर्जन लोग वहां पहुंचे और उसको पीटना शुरू कर दिया। जिससे वहां पर अफरा तफरी मच गई वहां पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर बाइक सवार लोगों ने बीडीसी सदस्य को बाइक में बिठाकर फरार हो गए,इसी दौरान बाइक सवार एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया,वहीं सरेशाम घटना से वहां पर हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर कोतवाल विनोद कुमार सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की,वहीं ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। खबर लिखे जाने तक बीडीसी का पता नहीं चल सका।पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है।कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिली है।छानबीन की जा रही है।