Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंगों ने पत्रकार को पीटा मरणासन्न हालत में छोड़ कर भागे

दबंगों ने पत्रकार को पीटा मरणासन्न हालत में छोड़ कर भागे

पत्रकार अपने बहनोई के साथ गया था निजी काम से, दबंगों के घर के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद
दबंग का घर है अपराधियों का अड्डा, क्षेत्र के सारे चोर, स्नैचर, तस्करों का है आरामगाह
मोहल्ले वाले वर्षों से है परेशान, बहन बेटियों का निकलना है दूभर
कानपुर दक्षिण, अर्पण कश्यप। कल देर रात बर्रा निवासी आशीष त्रिपाठी अपने बहनोई आलेाक को लेकर निजी काम से बर्रा-6 डबल स्टोरी कालोनी गये हुये थे। जहॉ घर के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। मामूली मुहाचाही मारपीट में तब्दील हो गई। जिसके बाद कमरे से निकले लगभग तीन दर्जन लोगों ने पत्रकार व उसके बहनोई को लाठी डंडो से बुरी तरह मारा पीटा। और तब तक पीटा जब तक दोनों मरणासन्न नहीं हो गये।

https://www.youtube.com/watch?v=bzlPxUxF-Os

अपराधियों का आरामगाह के नाम से जाना जाता है वह घर क्षेत्रीय लोगों की माने तो जिस घर के सामने झगड़ा हुआ था। वह घर क्षेत्र के अपराधियों का आरामगाह के नाम से चर्चित है। डबल स्टोरी कालोनी, के वी टू कालानी, बर्रा 6 के सारे अपराधी वहॉ आकर बैठते है। लोगों की माने तो वहॉ से अवैध तमंचे, गांजे की सप्लाई भी की जाती है।
विरोध करने पर जान से मारने की दी जाती है धमकी
मोहल्ले वालो की माने तो ये लोग मोहल्ले लिये नासूर से कम नहीं है। दिन रात जुऑड़ियो, शराबियों व अपराधियों का मोहल्ले में जमावाड़ा लगा रहता है। बहन बेटियों का तो निकलना दूभर हो गया है। कोई विरोध करें तो घरों पर ईंट पत्थर चलाये जाते है। पुलिस भी इनका कुछ नहीं कर पाती है। यहॉ खुलेआम लड़के हाथ में तमंचा लिये घूमते है।
पहचान छिपाने के लिये तोड़ देते है सीसीटीवी कैमरे
इनकी दबंगई की अति यहॉ तक है की लोगों को घरों में सीसीटीवी कैमरे तक लगवाना मना है। यदि लगवाये तो वह तोड़ दिये जाते है। कैमरो से इनकी पहचान न हो इसलिये इनका तुगलकी फरमान मोहल्ले वालो को जबरन मानना पड़ता है।
बंगाली उर्फ विकास है। सरगना
छोटी उम्र पर भोकाल विकास दूबे वाला बर्रा-6 डबल स्टोरी की निचले हिस्से में रहने वाला बंगाली उर्फ विकास छोटी उम्र में अपराधियों की शरण में आ गया था। मॉ बाप काफी समय पहले ही खत्म हो गये या कही चले गये कोई नहीं जानता। अकेला रहकर घर में अपराधियों को शरण देना गुंडई करना लोगों को मारना शौकिया तौर पर करता है बंगाली। दर्जनों गुर्गों को पर्मानेन्ट रखता है अपने साथ।
कई बार पुलिस ने मारा छापा पर हालात जस के तस
मोहल्ले वाले ने बताया कि कई बार पुलिस ने छापे मारी कर यहॉ से लोगों को खदेड़ा पर थोडी ही देर में वापस आकर अपना रूतबा फिर कायम कर लेता है।
फिल्मी स्टाईल में रहता है बंगाली उर्फ विकास
लोगों की माने तो बंगाली उर्फ विकास फिल्मी स्टाईल में जीता है। आस पास दर्जनों लड़के हमेशा साथ रहते थे। जिसकी वजह से किसी से भी झगड़ा होता तो तुरन्त दर्जनों लडके इकत्र हो जाते है। कल रात भी पॉच मिनट में दर्जनों लडके मिनटो में आकर मारपीट कर गली में घुस गये।
नवआगन्तुक बर्रा इंसपेक्टर की कार्यवाही से अपराधियों में दहशत
अपनी सिघंम स्टाईल के लिये पहचाने जाने वाले इंसपेक्टर अजय सेठ ने तत्काल क्षेत्र में दबिश देकर कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। जिससे पत्रकारो सहित क्षेत्रीय लोगों में भी खुशी का माहौल है। और कही न कही यें भी उम्मीद जगी है कि अब इस बंगाली गैंग से छुटकारा मिल जायेगा।