Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टावर पर चढ़कर युवक ने चूमी मौत

टावर पर चढ़कर युवक ने चूमी मौत

हाथरस। थाना मुरसान के बर्डर से सटे कोतवाली जिला क्षेत्र के गांव जवार में एक युवक द्वारा मोबाइल टावर पर चढ़कर फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर लेने की खबर से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई है और घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल कोतवाली इगलास पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।बताते हैं कोतवाली क्षेत्र के गांव जवार निवासी करीब 35 वर्षीय युवक बंटी उर्फ छविराम पुत्र हरीसिंह कुशवाहा ने कल देर रात पारिवारिक कलह के चलते अपने घर के प्रांगण में लगे करीब 95 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और टावर पर जाकर गमछा से फांसी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। बताते हैं युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने से जहां पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप मच गया था, वहीं ग्रामीणों द्वारा उसे टावर पर से उतारने का काफी प्रयास किया। लेकिन वह उतरा नहीं और उसने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।घटना की सूचना तत्काल कोतवाली इगलास पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने युवक के शव को टावर से ग्रामीणों के सहयोग से जैसे-तैसे उतारा और उसे पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। बताते हैं मृतक युवक के एक भाई की लगभग 1 माह पूर्व बीमारी के चलते जहां मौत हो गई वहीं मृतक की पत्नी की भी तबीयत खराब बताई जाती है। उक्त घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।