Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहर में चला डेंगू बचाव अभियान

शहर में चला डेंगू बचाव अभियान

डीएम व महापौर ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना
फिरोजाबाद। संक्रामक रोग डेंगू /वायरल पर नियंत्रण करने हेतु जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के नेतृत्व में महापौर नूतन राठौर, सीडीओ चर्चित गौड, नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा एवं नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ विशेष सफाई व्यवस्था एवं फौगिंग कराये जाने हेतु अभियान चलाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी व महापौर द्वारा सुभाष तिराहे से वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया गया।
मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के नेतृत्व में शहर व जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बृहद स्तर पर साफ-सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव, कोविंड एवं जन जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, नेहरू युवा केंद्र के बॉलिएंटर सहित अनेकों समाजसेवी संस्थाओं की टीमों को सुभाष चौराहा जैन मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर निगम एवं स्वास्थ विभाग की टीम बड़ी संख्या में स्प्रे मशीनें, एंटी लार्वा छिड़काव करने वाले टैंकर, फॉर्मिंग मशीनें, लाउडस्पीकर लगे प्रचार वाहन, पोस्टर बैनर वितरण करने वाली टीमें व स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण करने वाले वाहन तथा नेहरू युवा केंद्र के बॉलीएंटर, कॉलेज के छात्र-छात्राएं व अनेकों समाजसेवी संस्थाओं के लोग काफिले में शमिल हुए। वहीं जनपद कीं सभी नगर पालिकाएं व नगर पंचायत कार्यालयों से अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग, समाजसेवी संस्थाओं, जागरूक प्रबुद्धजनों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के लिए हरी झंडी दिखाकर टीमें रवाना की गई हैं।