Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेसियों ने मरीजों के लिए निःशुल्क रसोई का किया शुभारम्भ

कांग्रेसियों ने मरीजों के लिए निःशुल्क रसोई का किया शुभारम्भ

डेंगू ग्रस्त लोगों को एंबुलेंस सेवा का भी मिलेगा लाभ, हेल्पलाइन नंबर किया जारी
फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार को जनपद में डेंगू के प्रकोप से ग्रस्त लोगों की सहायता तथा उनके तीमारदारों के लिए जिला अस्पताल स्थित सौ शैया अस्पताल के पास निशुल्क रसोई लगवाई गई। साथ ही डेंगू ग्रस्त लोगों के लिये निःशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है।जिला प्रभारी प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रकाश प्रधान तथा उप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा प्रदेश प्रभारी तथा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल के पास निशुल्क रसोई लगाई जा रही है। जिसमें दोपहर का भोजन तथा शाम के भोजन की व्यवस्था होगी। जो लोग डेंगू से ग्रस्त अपने परिजनों का इलाज करवाने के लिए अस्पताल में आ रहे हैं वहां पर उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। जो कि निशुल्क होगा। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डेंगू ग्रस्त लोगों के लिए निशुल्क एंबुलेंसओ की व्यवस्था भी की गई है। उसके साथ दो हेल्पलाइन नंबर-9927456400, 9837220337 भी जारी किए गए हैं। जो भी इन हेल्पलाइन नम्बरों पर फोन करेगा। एंबुलेंस डेंगू ग्रस्त मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचाएगी। डेंगू ग्रस्त का इलाज होने के बाद उसे उसके घर तक छोड़ेगी। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया प्रियंका गांधी तथा अजय कुमार लल्लू जनपद की इस डेंगू की भयानक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को पीड़ित लोगों की मदद के लिए हर संभव निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग डेंगू के कारण अपने परिजनों को खो चुके हैं जिला कांग्रेस कमेटी का प्रत्येक कार्यकर्ता उन शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट करने के लिए उनके घर घर जा रहा है। मंगलवार को जिलाध्यक्ष द्वारा कमिश्नर को फिरोजाबाद जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए ज्ञापन दिया। इस मौके पर जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला महासचिव दुष्यंत धनगर, ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह जुरैल, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड, जिला उपाध्यक्ष दाऊद खान, जिला उपाध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष विपिन धारिया, ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर राजौरिया, इंटक के जिलाध्यक्ष रामखिलाड़ी यादव बॉस, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।