फिरोजाबाद। जलेसर रोड स्थित अपना घर आश्रम पर मंगलवार को वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभुजनों को वैक्सीन लगाई गई। साथ ही चिकित्सको की टीम का आश्रम का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। शिव शक्ति वृद्धाश्रम समिति द्वारा संचालित अपना घर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गर्ग ने बताया कि अपना घर में लावारिस लाचार मंदबुद्धि बेसहारा असहाय गूंगे बहरे नेत्रहीन दीन दुखी प्रभु जनों को रखा जाता है। जिन्हें जन सहयोग से निशुल्क आवाज, खाना-पीना, रहना, चाय, नाश्ता, ड्रेस मूलभूत सुविधाये दी जाती है। मंगलवार को आश्रम मे सीएमओ कार्यालय द्वारा कोटला हॉस्पिटल की कुशल डॉक्टरों की कोविड-19 की टीम द्वारा आश्रम में रह रहे 55 प्रभु जनों की कोविड-19 की दूसरी वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 15 प्रभुजन 50 वर्ष से अधिक के थे, जबकि 40 प्रभुजन 19 वर्ष से 40 वर्ष के थे। जिनका कोटला हॉस्पिटल की डॉक्टरों की टीम दीप्ति परवीन शाक्य, हरिराम द्वारा आश्रम के अध्यक्ष अनिल गर्ग, सचिव मुकेश कुमार गुप्ता मामा, पब्लिक रिलेशन ऑफीसर अनिल लहरी एवं सेवा साथियों के समक्ष सभी प्रभु जनों के वैक्सीन लगाई गई। अपना घर आश्रम में ईश्वर की कृपा से आज तक स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोराना काल के समय से कोई प्रभुजी किसी संक्रामक रोग से पीड़ित नहीं पाया गया है। इनका समय समय पर सीएमओ ऑफिस के कुशल डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण होता रहता है। अपना घर आश्रम के अनिल लहरी द्वारा डॉक्टरों की टीम का आश्रम का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।