Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिलाओ-छात्राओ ने ड्राइविंग लाइसेंस को किया आवेदन

महिलाओ-छात्राओ ने ड्राइविंग लाइसेंस को किया आवेदन

फिरोजाबाद। मंगलवार को उप्र शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में “मिशन शक्ति“ के तहत परिवहन कार्यालय के सारथी भवन में महिलाओं के लिये निःशुल्क सर्विस शुल्क के साथ ड्राइविंग लाइसेन्स ऑनलाइन करने की प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसमें दाऊदयाल महिला पीजी एवं इण्टर कॉलेज की 27 छात्राओं, एशियन पब्लिक रूकूल शिकोहाबाद की 19 छात्राओं एवं अन्य 10 महिलाओं का ड्राइविंग लाइसेन्स के लिये आवेदन कराया गया।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा हेतु टोल फ्री नम्बर के पम्प्लेट वितरित किये गये। उक्त कायर्क्रम में हरिओम, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), अखलेश, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) फिरोजाबाद, डा. पंकज मिश्रा, प्राचार्य दाऊदयाल पीजी कॉलेज, योगेन्द्र अग्रवाल (प्रधान सहायक), हेमन्त सिंह (वरिष्ठ सहायक), फैज खान (वरिष्ठ सहायक), हरिओम मौर्य (वरिष्ठ सहायक), अनूप भदौरिया (वरिष्ठ सहायक), मनोज कुमार पाण्डेय (डीबीए), परिवहन कार्यालय के प्रवर्तन दल व समस्त कमर्चारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।