Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकार योगेश गोयल का हुआ सम्मान, मिला ‘हीरोज सम्मान’

पत्रकार योगेश गोयल का हुआ सम्मान, मिला ‘हीरोज सम्मान’

वरिष्ठ पत्रकार तथा राजनीतिक विश्लेषक योगेश कुमार गोयल को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए नेशनल अकाली दल द्वारा सम्मानित किया गया। नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने उन्हें समाज से जुड़े लगभग सभी महत्वपूर्ण विषयों पर बेबाक लेखन करने के लिए ‘हीरोज सम्मान’ प्रदान किया। गौरतलब है कि योगेश कुमार गोयल पिछले लगभग 31 वर्षों से राजनीतिक, समसामयिक, पर्यावरण तथा समाज से जुड़े सभी महत्वपर्ण विषयों पर देश के लगभग सभी प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में सतत लेखन कर रहे हैं। अपने तीन दशक लंबे पत्रकारिता कैरियर में वह अभी तक छह पुस्तकें तथा 13 हजार से भी ज्यादा लेख लिख चुके हैं। श्री गोयल लगभग 17 वर्षों तक तीन फीचर एजेंसियों का सम्पादन भी कर चुके हैं और पत्रकारिता के लिए उन्हें कई सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उनकी कुछ पुस्तकें पुरस्कृत हो चुकी हैं और तीन पुस्तकों को साहित्य अकादमियों द्वारा अनुदान भी दिया जा चुका है।