कानपुर दक्षिण। दामोदर नगर निवासी पुष्पेंद्र सिंह की नौबस्ता थाना क्षेत्र मे एक मोबाइल शाप है। जिसमे देर रात दो चोरो ने लगभग दो लाख के मोबाइल सहित तीस हजार रूपये पार कर दिये।वही चोरी की पूरी घटना वही लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। पुष्पेंद्र ने बताया की दस बजे के आस पास वह दुकान बंद करके घर गये थे। और सुबह अन्य दुकानदारों से दुकान का शटर टूटने की सूचना मिली, तो पैरो तले जमीन सरक गई। मौके पर पहुंच कर पर देखा, तो शटर के दोनो ताले व सेंटर लाकिंग टूटे हुऐ थे। वही अंदर जाकर देखा तो शोकेस मे रखे सारे मोबाइल गायब थे। साथ ही काउन्टर मे रखे करीब बीस हजार रूपये भी गायब थे।जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 व नौबस्ता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर आरोपीयो की पहचान कराने मे जुटी। सीसीटीवी मे कैद हुआ चेार अर्धनग्न अवस्था मे था। वही उसका दूसरा साथी दुकान के बाहर खड़ा था। जिसे अंदर घुसा चोर चोरी का माल पकड़ा रहा था। कैमरे मे कैद चोर देखने मे लगभग पचास की उम्र का लग रहा है।