Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्यमंत्री ने नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र का किया उद्घाटन

राज्यमंत्री ने नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र का किया उद्घाटन

कानपुर देहात। राष्ट्रीय पोषण माह के शुभ अवसर पर विकास खण्ड डेरापुर कानपुर देहात में  राज्यमंत्री सूचना एवं प्राद्योगिक विभाग, उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह द्वारा नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र जिगनिश विकास खण्ड डेरापुर का उद्घाटन किया गया तथा मंत्री द्वारा तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई संस्कार एवं 03 बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। उद्घाटन समारोह में उप जिलाधिकारी डेरापुर, खण्ड विकास अधिकारी डेरापुर, अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, कानपुर देहात तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला संयोजक मनोज मिश्रा, संस्था एलाइव एण्ड थ्राइव, साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, गर्भवती/धात्री माताएं व बच्चोें के माता पिता एवं अन्य सम्मानीय व्यक्ति उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कोविड के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किये गये कार्यो की सराहाना एवं प्रशंसा की। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में 64 आंनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण 531.20 लाख रूपये से कराया गया है। 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पोषण वाटिकाएं बनाई जायेगी तथा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं वनज दिवस का आयोजन कर बच्चों का वनज किया जायेगा।