कानपुर देहात। निष्ठा, लगन, प्रेरणा से युक्त शासक एवं प्रशासक ही योजनाओं को समुचित तरीके से धरातल पर उतारने का कार्य करते है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने निजी समस्याओं को दरकिनार करते हुए प्रदेश को विकास के हर पैमाने पर उत्तम और अग्रणी बनाने का बीणा उठाया है| इसी क्रम में हर जनपद के लिए नियुक्त प्रभारी मंत्रियों को इन महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की जिम्मेदारी उन्होंने सौंपी है। इसीक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राज्यमंत्री/जनपद कानपुर देहात के प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री के प्राथमिक वाले 37 बिन्दुओं व 50 लाख से अधिक लागत की चल रही परियोजना सम्बन्धी बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला और संबंधित विभागों के अधिकारीगणों ने इसमें प्रतिभाग किया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रभारी मंत्री ने विभागवार समीक्षा करते हुए यह पाया कि ज्यादातर परियोजनाऐं धनाभाव के कारण पूरी नही हो पा रही है| उन्होंने इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को शासन से समन्वय स्थापित करते हुए लंबित परियोजाओं को दिसम्बर से पहले तक पूरा करने के निर्देश दिये। इस मामले में अगर कोई अधिकारी लापरवाही करता है तो उसको किसी भी आधार पर क्षमा नही किया जायेगा। जनपद में अमराहट कैनाल परियोजना, मेडिकल सेन्टर की निर्माण परियोजना सबसे बड़ी परियोजाओं में से एक है, इन परियोजनाओं का निर्माण यथा समय हो और मानक के अनुरूप हो अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले। जनपद में कस्तूरबा विद्यालय, आईटीआई कालेज, पेयजल परियोजना, स्वास्थ्य केन्द्र, सेतु का निर्माण, आश्रम पद्धति विद्यालय, सड़कों के निर्माण का चौडीकरण से लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों के आवासीय कार्य कराये जा रहे है। इस मामले में जनपद में कई परियोजनाओं मे काम कर रही यूपी सिडको कार्यदायी संस्था के अधिकारियों द्वारा. बैठक में हिस्सा न लेने के कारण प्रभारी मंत्री अत्यन्त नाराज दिखे। वही मलासा विकास खण्ड के जगदीशपुर मे 1 करोड 20 लाख की लागत से योगी जी की महत्वपूर्ण गौशाला के निर्माण में ठेकेदार अरविन्द अग्निहोत्री द्वारा लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आने पर उस ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। वही प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट किया अक्टूबर माह में फिर बैठक कर समीक्षा की जायेगी, दोबारा लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने सर्किट हाउस में वृक्षारोपण किया। इस मौके एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, डीडीओ गारेखनाथ भट्ट, डीएफओ अनिल कुमार द्विवेदी, सीएमओ डा0 एके सिंह आदि अधिकारी गण मौजूद रहे।