Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बार हाॅल में हुई बैठक में उठे महत्वपूर्ण मुद्दे

बार हाॅल में हुई बैठक में उठे महत्वपूर्ण मुद्दे

हाथरस। डिस्ट्रिक्ट बार की एक बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता मुन्ना सिंह पुंडीर की अध्यक्षता में हुई। किसमें अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर कई बिंदु महत्वपूर्ण थे और उनका सार निकला स्वच्छ चुनाव प्रणाली, संघर्षशील पदाधिकारी और बार-बैंच के समन्वय से समस्याओं का समाधान। संचालन पूर्व सचिव चौ. वीरेंद्र सिंह ने किया। डिस्ट्रिक्ट बार हाॅल में हुई इस बैठक में मुख्य रूप से निचोड़ यह निकला कि कहीं ना कहीं छोटी और बड़ी समस्याओं को लेकर के समाधान कैसे हो इसके लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्योंराज सिंह ने कहा कि इस बार जुझारू और संघर्षशील लोगों को चुनाव में आना चाहिए। गजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि चुनाव में लाखों की फिजूल खर्ची होती है। यह पैसा अगर अधिवक्ता हितों में लगे तो न केवल समस्याओं का समाधान होगा बहुत हद तक अधिवक्ताओंके हितों का सम्मान बच पायेगा। उन्होंने प्रस्ताव रखा पदों पर निर्विरोध-निर्वाचन पर जोर होना चाहिए। गौतेंद्र सिंह ने कहा कि जो भी बार फंड में पांच लाख जमा कराये उसे सर्व सहमति से सचिन बना देना चाहिए। इससे फिजूलखर्ची भी बचेगी और बार के लिये काम भी होगा। वरिष्ठ अधिवक्ता विविक कटारा ने कहा पांच से ज्यादा वाला कैंडिडेट हो तो उसे प्राथमिकता होनी चाहिए। त्रिलोकी शर्मा ने प्रश्न रखा कि जिसके पांच लाख पहले जमा हैं क्या वह फिर लौट पायेंगे। राधेलाल पचौरी का कहना था कि इसके लिये सचिव पद पर बतौर पचास हजार रुपये सिक्योरिटी जमा कराई जाय जो रिटर्नविल न हो और जमा पांच लाख लौटने चाहिए। रामेश्वर सिंह ने कहा पिछली वर्ष चुनाव 09 अक्तूबर 2021को हुआ था इस वर्ष भी समय से होना चाहिए। इस पर सभी ने अपनी सहमति जताई और बार के लिये हितकर बताया। इन सभी शर्तों पर गजेंद्र सिंह यादव सहमति जताते हुए निर्विरोध निर्वाचन की स्वयं के लिये बात रखी साथ निर्वाचन के बाद हनुमान जी का रोट और बार में स्वयं के खर्चे पर समर लगवाने का भी दाबा किया। सभी ने ताली बजाकर उनकी सहमति का स्वागत किया। बैठक में ठा. रवींद्र सिंह, ठा. कृष्णा सिंह, रामेश्वर सिंह, विपिन पाल सिंह, विवेक कटारा, संजय दीक्षित, संतोष कुमार पचौरी, यतेंद्र पाल सिंह बघेल, ललित उपमन्यु गौतेंद्र सिंह, शैलेन्द्र शर्मा आदि अधिवक्ताओं के अलावा कार्यालय सचिव रवि खान आदि मौजूद थे।