Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टीकाकरण की धीमी स्थिति पर डीएम ने जताई नाराजगी

टीकाकरण की धीमी स्थिति पर डीएम ने जताई नाराजगी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में जन सुरक्षा से सम्बन्धित चल रहे कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में उन्होंने सर्वप्रथम वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए पाया कि जनपद में उपलब्ध वैक्सीन जो लगभग 15 हजार प्रतिदिन है, उनकी खपत जनपद में पूरी तरीके से नही हो रही है, जिलाधिकारी इस मुद्दे को लेकर नाराज दिखे, उन्होंने कहा कि जनपद में उपलब्ध वैक्सीन की सम्पूर्ण डोज की खपत प्रतिदिन हो जानी चाहिए, इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न होने पाये। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह ने अवगत कराया कि इसके अन्तर्गत सर्वेक्षण के दौरान कल 515 बच्चें बीमार पाये गये, जिनमें से 478 का उपचार कर दिया गया है, 28 बच्चें एनआरसी में भर्ती है, साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया कि 20 बच्चों के माता पिता से रैंडमली बात करके बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि नियमित बच्चों के माता पिता से रेंमडेमली बात करके उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते रहे। डिप्टी सीएमओ डा0 एपी वर्मा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में कुल डेंगूके तीन केस पाये गये है, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कल से राष्ट्रीय पोषण माह का दूसरा स प्ताह के शुरू होने के अवसर पर पौध रोपड़ किया गया, जिसमें सहजन के 800 पौधें बांटे गये, साथ ही पोषण किट का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम जनकल्याण से जुड़ा कार्यक्रम है इसको लगन एवं निष्ठा के साथ करें, इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करे जिससे ज्यादा से ज्यादा नागरिक लाभ उठा सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, सीएमओ डा0 एके सिंह, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।