कानपुर देहात| जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के अन्तर्गत द्वितीय सप्ताह में योगा, हैंडवास, रेसपी जैसी प्रतियोगात्मक गतिविधियों का आयोजन जनपद कानपुर देहात में आयोजित किया गया, जनपद के कुल 1788 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उक्त गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य स्वस्थ्य वातावरण का निर्माण करने के साथ-साथ स्वस्थ्य मॉ और स्वस्थ्य बच्चें के अवधारणा पर कार्य करना है, जिससे जनपद की मॉयें व बच्चें स्वस्थ्य रहें|