ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| महिला अधिकार व सुरक्षा के प्रति सजगता की मशाल अब सुदूर ग्रामीणांचलों में फैल रही है।गुरुवार को क्षेत्र के पिपरहा गांव में आयोजित समारोह में ग्रामीण महिलाओं को उनके हक और हुकूक की न सिर्फ जानकारी दी गई,अपितु अपने हक के लिए मुखर होने के लिए प्रेरित भी किया गया । प्राथमिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एकत्र हुई थी।इसमें अधिकांश महिलाएं समाज के वंचित वर्ग से थी।कार्यक्रम में पहुंची महिला कल्याण विभाग की अधिकारियों सेफाली सिंह,जिला समन्वयक पूजा शुक्ला ,सुषमा कश्यप आदि का ग्राम प्रधान ने अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित व स्वागत किया।उसके बाद अधिकारियों ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि सरकार ने महिला हक के लिए कई कारगर कानून बनाए है।आप लोग समाज में पूरे हक के साथ अपने अधिकार हासिल करके जीवन यापन कर सकती है।इसके लिए सरकार आपके साथ खड़ी है। कोतवाल विनोद सिंह ने कहा कि महिलाएं किसी भी अन्न्याय के विरुद्ध आगे आएं वो महिला हेल्प लाइन व कोतवाल के नंबर पर फोन करके किसी भी समय मदद के लिए गुहार लगा सकती है।उन्होंने कहा कि विशेषकर किशोरी और युवा महिलाएं यदि कहीं भी किसी गलत काम को देखें या उनके साथ कोई गलत हरकत हो तो तत्काल मुझे फोन करके अवगत कराएं।पुलिस तत्काल उनकी मदद के लिए पहुंचेगी।इस मौके पर महिला आरक्षी जान्हवी भदौरिया और राखी रावत ने भी महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया।इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अजित सिंह ,अजय यादव ,वीरेंद्र सिंह के अलावा गांव की पूर्व बीडीसी व बहुत मुखर महिला कलावती भी मौजूद थीं ।