Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मानव कल्याण का विशाल रक्तदान शिविर

मानव कल्याण का विशाल रक्तदान शिविर

हाथरस। मानव कल्याण सामाजिक संस्था की आवश्यक मीटिंग संस्था के कोषाध्यक्ष पुनीत पोद्दार के आवास पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मानव कल्याण संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय तथा संचालन नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल के  ने किया। संस्था द्वारा विशाल रक्तदान शिविर जय कैला माई ब्लड बैंक मुरसान गेट पर 12 सितंबर रविवार को आयोजित जा रहा है। बैठक में मानव कल्याण के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय, जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा की प्रदेश मंत्री एवं पूर्व सांसद पत्नी  श्वेता दिवाकर होंगी तथा उद्घाटनकर्ता सीओ सिटी रुचि गुप्ता, अति विशिष्ट अतिथि कोतवाली सदर प्रभारी अरविन्द राठी होंगे। उक्त रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक महिला व पुरुष रक्त दान कर पुण्य के भागी बनें। आपके द्वारा किया गया रक्तदान निश्चित ही किसी के जीवन की रक्षा करने में सफल होगा। उन्होंने जानकारी दी कि संस्थापक राजीव वार्ष्णेय पर आपातकालीन स्थिति में गरीब, असहाय लोगों के लिए 24 घंटे ब्लड डोनेशन कार्ड उपलब्ध रहते हैं। संस्था के पास हाथरस व आगरा के ब्लड डोनेशन कार्ड उपलब्ध रहते हैं। आवश्यकता होने पर 8881525251 फोन नंबर पर व्हाट्सएप पर ब्लड के लिए डिमांड लेटर, ब्लड ग्रुप आदि व्हाट्सएप पर डालकर सम्पर्क करें।
रक्तदान शिविर संयोजक अमरीश शर्मा, बाल प्रकाश वार्ष्णेय, शुभम एलानी, महामंत्री कृष्ण गोपाल, कोषाध्यक्ष पुनीत पोद्दार ने कहा है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्त दान कर पुण्य के भागी बनें। मानव कल्याण संस्था का संकल्प है कि किसी की भी मृत्यु रक्त के अभाव में न होने पाए। संस्था द्वारा विगत 20 वर्षों से रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं जिससे लाखों एक्सीडेंटल केस, अपरेशन तथा अन्य परिस्थितियों में रक्तदान उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर हम रक्तदान द्वारा लोगों के जीवन रक्षा में सहयोग करते हैं, वही रक्तदान करने वाले व्यक्ति को भी उसके अनेकों लाभ मिलते हैं। जैसे जो व्यक्ति नियमित रक्तदान करते हैं उनको हार्ट अटैक, कैंसर की संभावना बहुत ही कम होती है, हाई ब्लड प्रेशर वालों को ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है, त्वचा के रोग कम होते हैं, शरीर में स्फूर्ति रहती है तथा और भी अन्य लाभ होते हैं। अतः अवसर मिलने पर अवश्य रक्तदान करें। आपके एक यूनिट ब्लड के द्वारा हम तीन लोगों के जीवन रक्षा करने में सहायक होते हैं। जिन लोगों का जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी, माता पिता की पुण्यतिथि 12 सितंबर को हो वह रक्तदान कर उस दिन को यादगार बनाएं।
मीटिंग में नवनियुक्त नगर अध्यक्ष नरेश अग्रवाल का संस्था के सभी पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत दुपट्टा तथा माला पहना कर किया। इस अवसर पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि संस्था ने जो दायित्व मेरे को दिया है मैं पूर्ण निष्ठा से उसका निर्वहन करुंगा तथा संस्था के जो सामाजिक कार्य हैं व गरीब असहाय लोगों की सहायता के लिए हमेशा मैं तत्पर रहूंगा। मानव कल्याण संस्था के सभी पदाधिकारियों ने जो मुझे सम्मान दिया है उसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं।