Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

एनटीपीसी में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में सृष्टि के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर्षोल्लास एवं धूमधाम से सम्पन्न हुई।इस अवसर पर परियोजना प्रमुख कमलेश सोनी ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी पूजा-अर्चना की तथा साथ ही प्लांट के यंत्रों व उपकरणों की भी पूजा की गई।पूजन के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले संविदा कर्मियों को विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किए गए।पूजन के पश्चात समूह महाप्रबंधक सोनी ने प्लांट के प्रचालन और अनुरक्षण से जुड़े सभी एनटीपीसी कर्मचारियों तथा संविदा कर्मियों के खुशहाल व स्वस्थ जीवन की कामना की।उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को विश्व का निर्माता तथा देवताओं का वास्तुकार माना गया है।उन्हें संसार का पहला अभियंता कहा जाता है।इस अवसर पर मेरी भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना है कि वह सभी कर्मियों को कार्य-दक्षता और उन्नति प्राप्त करने का आशीर्वाद प्रदान करें। पूजन के पश्चात परियोजना प्रमुख ने व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग के कर्मचारी सुझाव मेला का शुभारंभ भी किया।पूजन के दौरान अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),एस के झा,महाप्रबंधक (अनुरक्षण), वंदना चतुर्वेदी, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन),अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष और कर्मचारीगणों ने कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए पूजा में भाग लिया।