Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  जमील का आतंकी लिंक खंगाल रही पुलिस

 जमील का आतंकी लिंक खंगाल रही पुलिस

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । आतंकी माड्यूल में शामिल ऊंचाहार के अकोढिया गांव निवासी मूलचंद से निकटता के कारण ही इस गांव के जमील को एटीएस ने उठाया था।तीन दिन पुलिस की हिरासत में रहने के बाद शुक्रवार की शाम को जमील अपने घर पहुंचा है ।
जमील ने ग्रामीणों से बताया है कि उसे केवल मूलचंद से दोस्ती के कारण पकड़ा गया था।जबकि उसका ऐसा कोई कृत्य नहीं किया था।जिससे उस पर शंका की जाती । जमील ने बताया कि उससे कोई खास पूंछतांछ नहीं की गई है।केवल मूलचंद के बारे में ही दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस ने पूंछतांछ की है।जमील के सकुशल वापस आने के बाद उसका परिवार काफी खुश है।किन्तु परिजनों में अभी भी खौफ नजर आता है।पुलिस ने जमील के आतंकी लिंक के बारे में खासी जानकारी हासिल करने की कोशिश की है।कहीं से कोई आपत्तिजनक जानकारी न मिलने के बाद इसे छोड़ने का निर्णय किया गया है । फिरहाल प्रशासन ने गांव छोड़कर बाहर जाने पर रोक लगा रखी है।जमील को लंबी पूंछ तांछ के बाद दिल्ली पुलिस ने भले छोड़ दिया है किन्तु उसे हिदायत भी दी गई है ।दिल्ली पुलिस ने उससे कहा है कि वह गांव छोड़कर बाहर नहीं जा सकता है और यह भी कहा गया है कि जब भी पुलिस उसे पूंछतांछ के लिए बुलाया जाए तो उसे उपस्थित रहना होगा ।