रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। रोहनियां ब्लाक के लिए अभिशाप बनी बकुलाही झील एक बार फिर पूरे क्षेत्र में तबाही मचाए हुए है।बरसात के कारण उफान पर आई बकुलाही झील ने जहां खेतों को डुबो दिया है,वहीं कई गांवों के आम रास्ते को ध्वस्त भी कर दिया है।जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क पूरे क्षेत्र से टूट गया है। रोहनियां विकास खंड में करीब बीस कि.मी. तक फैली बकुलाही झील ने पूरे क्षेत्र को तबाह कर रखा है।इस झील के कारण पहले से ही सीपेज की मार को झेल रहे और रोहनियां ब्लाक में इस समय बकुलाही झील फिर से नई परेशानी लेकर आई है।लगातार दो दिन की बरसात के कारण बकुलाही झील उफान पर आ गई है।झील की सफाई कई दशक से न होने के कारण उसका पानी बह नहीं रहा है।जिसका नतीजा यह हुआ है कि हजारों एकड़ धान की फसल पानी में डूबी हुई है। इस उफान से क्षेत्र के गौरा से मतरमपुर मार्ग की पुलिया टूट गई है। जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है।यहीं नहीं प्रतापगढ़ जनपद के भवानी गंज से रोहनियां ब्लाक को जोड़ने वाला मार्ग भी ध्वस्त हो चुका है।रोहनियां ब्लाक के उमरन से परसीपुर गांव को जोड़ने वाला मार्ग की पुलिया भी धंस गई है । जिससे क्षेत्र के कमालपुर,पतौना,मवई,धनेही,सरगपुर, इटेली,सुहापार सहित करीब दो दर्जन गांव प्रभावित है ।