Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आबकारी विभाग का अवैध शराब को लेकर सघन चेकिंग

आबकारी विभाग का अवैध शराब को लेकर सघन चेकिंग

हाथरस। आबकारीआयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन, उप आवकारी आयुक्त अलीगढ़ प्रभार के निर्देशन में जनपद हाथरस में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आगामी त्योहारों व चुनावों के ष्टिगत  आबकारी टीम द्वारा थाना हाथरस जंक्शन के अंतर्गत गांव महौ के ग्राम प्रधान  व अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों और जनसामान्य को अवैध, नकली, सस्ती शराब के सेवन से होने वाली हानियों तथा उक्त से संबंधित अपराध में आबकारी विभाग के अद्यतन अधिनियमों व प्राविधानित दण्ड के विषय में जागरूक किया गया। आबकारी विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि गांव में यदि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बनाने या बेचने का काम करता है, तो इसकी गोपनीय सूचना तत्काल आबकारी विभाग और पुलिस को देने के लिए कहा गया। तत्पश्चात टीम द्वारा  हाथरस जलेसर रोड पर स्थित ढाबों व वाहनों की सघन चेकिंग की गई। कहीं से भी अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई। देशी शराब दुकान महौ व देशी शराब दुकान मिर्जापुर का निरीक्षण किया जो सही संचालित होते पाया। अभियान निरंतर जारी रहेगा।