ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। धमधामा मजरे बहेरवा गांव के निकट सरकारी नलकूप में बिजली के पोल से लगे स्टे के तार मे करंट उतर आने से दो मवेशियों की मौत हो गई। मवेशियों के मालिकों ने बिजली विभाग के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। गांव निवासी शमशेर व रामप्रताप ने रविवार की सुबह अपनी भैंस को चरने के लिए छोड़ा था।घास चरते-चरते दोनों भैंस बिजली के पोल के पास पहुंच गई और करंट की चपेट में आकर झुलस कर मर गई। किसान शमशेर और रामप्रताप ने बताया कि उनकी भैंसे पचास,पचास हजार कीमत की थी। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते घटना घटित हुई है। स्टे तार में करंट उतरने के बाद बिजली विभाग को बताई गई थी। विभाग द्वारा यदि समय पर ध्यान दिया गया होता तो ऐसी घटना घटित नहीं होती। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है विधिक कार्यवाही की जाएगी।