हमीरपुर। ढोलनगाड़ों की धुन पर गणपति बप्पा मोरया, अगली बरस तू जल्दी आ के जयकारों से भक्तिमय हुआ वातावरण, अबीर-गुलाल से सराबोर युवा और डीजे की धुनों पर थिरकते महिला, पुरुष व युवतियों में उत्साह और उमंग अलग ही दिखाई दे रहा था। यह नजारा था, गणेश महोत्सव के अवसर पर गांव से लेकर शहर भर में जगह-जगह से निकलीं गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्राओं में शामिल भीड़ का। घरों में भगवान गणेश जी की प्रतिमाएं रखे लोगों ने ई-रिक्शा व कारों पर गणेश प्रतिमाएं रखकर विसर्जन यात्राएं निकालीं। हमीरपुर नगर के रमेड़ी किंगरोड पर गणेश विसर्जन यात्राएं निकाली गईं। हमीरपुर नगर की यमुना नदी में प्रतिमाओं को विधि-विधान से विसर्जित किया गया। श्री गणेश उत्सव का आज समापन हुआ। जिसमे भगवान श्री गणेश की विसर्जन यात्रा बड़ी धूमधाम के साथ अबीर गुलाल उड़ा कर निकाली गई। न्रत्यकर भक्तगणो ने विसर्जन यात्रा में हिस्सा लिया एवं बप्पा अगले वर्ष तू जल्दी आना कहकर श्री गणेश भगवान को विदा किया।