Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा

विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा

हमीरपुर। जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, स्टांप एवं न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवींद्र जायसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने स्वरोजगार स्थापना हेतु दी जा रही आर्थिक सहायता के अंतर्गत जनपद की दोनों विधानसभाओं हेतु दो व्यक्तियों हमीरपुर विधानसभा में नारायणपुर के प्रेम सिंह एवं राठ विधानसभा में गिरवर के आनंद राजपूत को बुंदेलखंडी ढाबा खोलने हेतु (जिसमें खासतौर पर बुंदेलीखंडी व्यंजनों की व्यवस्था रहेगी) रुपए 10-10 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया। ज्ञात हो कि इस 10 लाख रुपए में से रु0 03.50 लाख अनुदान के रूप में सरकार द्वारा सहायता दी जाएगी। जिसमें से लाभार्थी को केवल 06.50 लाख ही जमा करना होगा। तदोपरांत मंत्री ने जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा कर अपराध के नियंत्रण के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस द्वारा आम जनमानस से अच्छा व्यवहार/मित्रवत व्यवहार किया जाए तथा ताकि लोगों को थाना जाने में किसी भी प्रकार की झिझक ना हो। उन्होंने कहा कि जनपद में पेट्रोलिंग बढ़ाने का कार्य किया जाए। कहा कि स्कूलों में भी चौपाल लगाकर छात्राओं आदि को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में एवं जरूरी विधिक जानकारी प्रदान की जाए। इस मौके पर मंत्री ने जनसमस्याओं की समीक्षा करते हुए उनके समयबद्व व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाए। दैवी आपदा की प्रकरणों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में बाढ़/दैवी आपदा से प्रभावित लोगों को जरूरी सहायता प्रदान कर दी गई है तथा किसी भी प्रकार की पेंडेंसी नहीं है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों का फसल बीमा कंपनी द्वारा सर्वेकर समयबद्ध ढंग से उसका आकलन कर संबंधित प्रभावित कृषकों को उसके मुआवजे का समय से भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मरों का समय पर प्रतिस्थापन किया जाए तथा लोकल फालतू को तत्परता से सुधार किया जाए तथा लाइन लास् को कम किया जाए। गेहूं क्रय की समीक्षा पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष क्रय किये गए गेहूं का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। किसी भी प्रकार का अवशेष नहीं हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सड़कों को शीघ्र गड्डा मुक्त किया जाए, जनपद में किसी भी सड़क में एक भी गड्डा नहीं दिखना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएं तथा लोगों को इसके लाभ के बारे में बताया जाए। ज्ञात हो कि आज से जनपद के 32 केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगाया जा रहा है। शिक्षा विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए। यूनिफार्म पुस्तक आदि का समय से वितरण कर दिया जाए। पेयजल योजना की समीक्षा में उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना के अंतर्गत किए जाने वाले सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। वर्तमान बरसात के सीजन के दृष्टिगत साफ-सफाई सेंनेटाइजेशन, एंटी लारवा छिड़काव, फागिंग आदि का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। ताकि संक्रामक रोगों से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालयों का संचालन अच्छे ढंग से किया जाए तथा वहां नियमित रूप से साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्थल चयन कर सघन वृक्षारोपण का कार्य किया जाए। उद्यान विभाग की समीक्षा में मंत्री ने कहा कि लोगों को औषधिय एवं फलों की खेती/बागवानी खेती हेतु प्रोत्साहित किया जाए। मनरेगा की समीक्षा में उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य दिया गया है, उसको समय से प्राप्त किया जाए तथा लोगों की मजदूरी का समय से भुगतान किया जाए। निर्धारित समय में पेमेंट ना होने पर संबंधित लापरवाह कर्मचारी पर पेनाल्टी लगाई जायें। उद्योग विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि चौपाल लगाकर लोगों को अनुदान आधारित रोजगार परक योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए। ताकि लोग स्वरोजगार हेतु इन योजनाओं का लाभ ले सके। इस दौरान राठ विधायिका श्रीमती मनीषा अनुरागी, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती जयंती राजपूत, जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, बीजेपी जिला अध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता, जिला प्रभारी भाजपा श्रीमती रंजना उपाध्याय तथा अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।