Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जल भराव व गंदगी को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

जल भराव व गंदगी को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

कानपुर। नगर निगम और जलकल विभाग को कुंभकर्ण की नींद से जगाने और अपने वार्ड 85 में फैली हुई गंदगी, सीवर भराव और जलभराव से होने वाली समस्याओं का नगर निगम एवं जलकल विभाग द्वारा निराकरण नही करने के कारण आज रंजीत नगर गुरुद्वारे के मोड़ पर विशाल धरने के आयोजन किया। जिसमें हरविंदर सिंह लार्ड्रा, अवधेश सिंह, विक्रम पांडे, पुनीत चावल,धनराज पाहुजा, तरन जीत सिंह, करम दीप सिंह,रिंकू सरदार, हेमंत भटनागर, डॉ शेलेन्द्र दीक्षित एवं अन्य साथियों ने सम्लित होकर इस धरने को सफल बनाया।