कानपुर। सेवा एवं समर्पण अभियान के अंतर्गत नवभारत मेला का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा कानपुर उत्तर जिला अध्यक्ष शिवांग मिश्रा द्वारा स्थित रघुशीला गेस्ट हॉउस विजय नगर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पाण्डेय रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय गीत से हुआ, कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी के जीवन चरित्र विषयक प्रदर्शनीय लगाई गई। केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं सम्बंधित स्टाल लगाए हैं। कार्यक्रम का आकर्षण कुछ दिव्यांग बच्चों द्वारा रचनात्मक एवं देश भक्ति पर आधारित संस्कृतिक प्रस्तुति, प्रदर्शनीय झांकी, रंगोली, राम आरती, सेल्फी स्टॉल, कवि सम्मेलन, गीत आदि कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। मुख्य रूप से मुख्य अतिथि कानपुर महापौर प्रमिला पाण्डेय एवं सुरेश अवस्थी, निष्टा कटियार, संजीव पाठक, अनूप पचौरी उपस्थित रहे।