Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरोग्य धाम के नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर

आरोग्य धाम के नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर

कानपुर।आरोग्य धाम के नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़ में 800 से अधिक मरीजों ने प्राप्त की होम्योपैथिक दवाएं आरोग्यधाम की दवा से कुरसौली गांव के मरीजों को मिला लाभ, विधायक अभिजीत सिंह सांगा एवं ग्राम वासियों की मांग पर एक बार फिर लगा आरोग्यधाम का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आरोग्यधाम द्वारा लगाए गए पहले होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का दिखा असर, अस्पताल में भर्ती मरीज होम्योपैथिक दवा खा कर वापस आए अपने घर स्टेरॉइड्स, एंटीबायोटिक, दर्द निवारक, नींद की दवाएं वायरल जनित बीमारियों में बेअसर डेंगू के खौफ से गांव से पलायन कर रहे ग्रामीणों का हौसला पहुंचाने कुरसौली गांव पहुंची। आरोग्यधाम चिकित्सकों की टीम अब डेंगू के डंक से डर कर अस्पताल भागने की आवश्यकता नहीं, बेहतर उपचार के लिए घर पर ही रहकर ले होम्योपैथिक दवाएं डेंगू , चिकनगुनिया एवं इनफ्लुएंजा वायरल में लक्षणों पर आधारित होम्योपैथिक दवाएं यूपाटोरियम, नेट्रम म्यूर व रस टॉक्स है अति कारगर होम्योपैथिक दवाओं की दो डोज से ही डेंगू, चिकनगुनिया, इनफ्लुएंजा, मलेरिया, वायरल निमोनाइटिस व प्लेटलेट बढ़ाने का शर्तिया संपूर्ण उपचार संभव लगातार बुखार, जोड़ों में दर्द, चलने में दिक्कत हो तो ना ले दर्द निवारक दवाएं, हो सकता है चिकनगुनिया आरोग्यधाम के शिविर में 250 से अधिक मरीजों में पाए गए डेंगू जैसे लक्षण सिर दर्द तेज बुखार बेहोशी व शरीर के किसी भाग से रक्तस्राव हो तो हो सकता है डेंगू,हेमोरेजिक फीवर,जोड़ों में दर्द,जी मिचलाना,प्लेटलेट्स कम होना,चक्कर व बेचैनी हो सकता है डेंगू एवं चिकनगुनिया का लक्षण। कल्याणपुर मंधना स्थित कुरसौली गांव में आरोग्यधाम ग्वालटोली के सौजन्य से एक निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में आरोग्यधाम ग्वालटोली के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन एवं वरिष्ठ होम्योपैथिक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन ने 800 से अधिक मरीजों का परीक्षण करके उन्हें नि:शुल्क होम्योपैथिक दवाएं प्रदान की। शिविर में 250 से अधिक मरीज ऐसे पाए गए जिनमें डेंगू बुखार जैसे लक्षण थे। इस अवसर पर डॉ हेमंत मोहन ने बताया कि बरसात के मौसम में कालरा, उल्टी दस्त, गैस्ट्रोएन्टराइटिस, फूड प्वाइजनिंग, बदहजमी के साथ-साथ मलेरिया, वायरल फीवर, डेंगू, चिकनगुनिया, कंजेक्टिवाइटिस, पीलिया, टाइफाइड , जापानी इंसेफेलाइटिस एवं अन्य अनेक रोगों के होने की संभावना बढ़ जाती है। डॉक्टर आरती मोहन ने बताया कि बरसात के मौसम में पानी के प्रदूषित होने की संभावना ज्यादा होती है । प्रदूषित पानी एवं खाने-पीने की चीजों से कालरा, गैस्ट्रोएंट्राइटिस, दस्त पेचिश आदि गंभीर रोग हो सकते हैं।डॉ अभिषेक सिंह एवं डॉक्टर कार्तिक विश्नोई ने बताया कि डेंगू बुखार से बचने के लिए आसपास की साफ-सफाई पर ध्यान दें, आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें, जिससे मच्छर न पनप सके साथ ही मच्छरदानी लेकर सोना चाहिए। बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा, ग्राम प्रधान कुरसोली अमित सिंह एवं ग्राम की जनता ने शिविर के लिए चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि गांव के ऐसे कठिन समय में आरोग्यधाम का स्वास्थ्य शिविर का यह प्रयास निस्संदेह ही अत्यंत सराहनीय है। कार्यक्रम में डॉ अजय शर्मा, डॉक्टर स्मिता अग्रवाल, आर० सी० पाठक, आशीष यादव, श्रुति सिंह, सौम्या सैनी, आर0 एन0 खन्ना, अनुज अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।