Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांसद ने द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर हरी झण्डी दिखाकार किया रवाना

सांसद ने द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर हरी झण्डी दिखाकार किया रवाना

सड़क सुरक्षा सम्बन्धी आयोजित कार्यशाला में यातायात के नियमों के बारे में दी गयी जानकारी
यातायात नियमों का पालन मजबूरी में न करें बल्कि यातायात नियमों को बनाये अपनी जीवन शैली का हिस्सा- सांसद, फूलपुर
द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 24 से 30 सितम्बर तक मनाया जायेगा
प्रयागराज। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) ने बताया कि जनपद में दिनांक 24 से 30 तक द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल के द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकार रवाना किया गया। इसके पश्चात सम्भागीय परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन सड़क परिवहन से सम्बन्धी समस्त स्टेक होल्डर्स की उपस्थिति में किया गया। सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार मौर्य द्वारा बताया गया कि वाहन चलाते समय सदैव सीट बेल्ट/हेलमेट का प्रयोग करें। मोबाइल फोन का प्रयोग करके या नशे की हालत में वाहन न चलायें। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महोदया द्वारा बताया गया कि कभी भी नींद या नशे की हालत में कभी भी वाहन न चलायें। यातायात नियमों का पालन मजबूरी में न करें बल्कि यातायात नियमों को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनायें। कार्यक्रम के अन्त में पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश भदौरिया द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार मौर्य, पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश भदौरिया, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) डाॅ0 सियाराम वर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) प्रथम, अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) द्वितीय, भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) तृतीय सुरेश कुमार मौर्य, जिला अध्यक्ष, (महिला मोर्चा) कार्यालय के समस्त कर्मचारी एवं प्रवर्तन सिपाहियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।