Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सहयोग से किश्वर जहां को दिलाया गया दूसरा यूनिट खून

बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सहयोग से किश्वर जहां को दिलाया गया दूसरा यूनिट खून

हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि आज अमन शहीद हमीरपुर निवासी किश्वर जहां पत्नी श्यमसाद हुसैन को बीते दिनों बीमार होने पर जिला अस्पताल हमीरपुर मे भर्ती कराया गया था। जहां जांच मे चिकित्सकों ने खून की कमी बताई तो परिजन खून के लिये लोगो से मदद मांगने लगे पर खून नही मिला। जिसकी सूचना सिद्धार्थ शंकर सिंह को मिली तो उन्होंने आज पुनः दूसरे यूनिट के रूप में पीडित को एक यूनिट ए पांजिटिव ब्लड, ब्लड बैंक से दिलाकर उनकी मदद की। बुंदेलखंड रक्तदान समिति सहयोगी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करती है।