Wednesday, May 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक अदद चोरी की मोटर साइकिल सहित चोर गिरफ्तार

एक अदद चोरी की मोटर साइकिल सहित चोर गिरफ्तार

हमीरपुर। थाना जलालपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर नियमानुसार मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है। मुअसं. 172/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 472 आईपीसी के तहत कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार हुये अभियुक्त महेंद्र सिंह राजपूत पुत्र धर्मपाल सिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम जिटकरी थाना जरिया जनपद हमीरपुर के कब्जे से मोटर साइकिल हीरो होंडा सीडी डीलक्स काला लाल रंग फर्जी नंबर प्लेट के बरामद हुयी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार साहू, कांस्टेबल पवन कुमार यादव, अभिषेक मौर्या शामिल रहे।