कानपुर। किदवई नगर थाना क्षेत्र के जूही लक्ष्मण पुरवा में मकान तोड़े जाने के विरोध में शुक्रवार को लोगों ने सड़क जाम कर दी। बारादेवी.जूही रोड को जाम कर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया। चुनाव को नजदीक देख अपना दल भी इनकी लड़ाई लड़ने के लिए आगे आ गया। सड़क जाम करने की सूचना पर पुलिस और नगर निगम के अधिकारी भी पहुंच गए। पीएम आवास दिलाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए। अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को नगर निगम ने तोड़ दिया था। अपना दल के नेताओं ने मामले में पहल करते हुए नगर आयुक्त से लोगों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था व मौके पर आने की मांग की। बताया जा रहा है कि नगर आयुक्त शिवशरण मौके पर पहुंचने की बात की थी, लेकिन जब वह नहीं पहुंचे। तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। ।मौके पर पहुंचे अपर नगर आयुक्त अरविंद राय ने कहा कि पीएम आवास दिलाने का प्रयास किया जाएगा।